प्रधानमंत्री किसान योजना में बीमित किसान (पुरूष एवं स्त्री) के लिए 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर रूपये 3 हजार की मासिक पेंशन देने की व्यवस्था है।
36 हजार करोड़ रु. से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों को ऋण मुक्त कराया गया।
कृषि निवेशों पर देय रू. 2151.30 करोड़ अनुदान राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की गयी।
वर्ष 2020-21 में 66.83 लाख मै0 टन धान तथा 1.06 लाख मै0 टन मक्का की खरीद की गयी जो लक्ष्य से डेढ़ गुना ज्यादा है।
2399 लाख मैट्रिक टन कृषि उत्पादन।
मंडी शुल्क 1 प्रतिशत घटाया गया।
3.76 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं 1 करोड़ 66 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गए।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना में 125 मण्डियों के माध्यम से 7131 करोड़ रु. का व्यापार हुआ।

20 कृषि विज्ञान केन्द्रों की स्थापना हुई।
एम.एस.पी. में लगभग दो गुना तक वृद्धि। किसानों से 435 लाख मै० टन खाद्यान्न क्रय कर रु.79,000 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया।
45 कृषि उत्पाद मंडियां शुल्क से मुक्त।
‘द मिलियन फारमर्स स्कूल’ में 63.77 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।
उच्च गुणवत्ता के फल एवं सब्जी के पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हापुड़, मऊ, बहराइच, अलीगढ़, फतेहपुर, रामपुर एवं अम्बेडकर नगर में 7 मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये गए।
इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किसानों के अकाउंट में सीधा आता है। यह राशि किसानों के अकाउंट में किस्त में आती है।
एक साल में किसानों के अकाउंट में तीन किस्त आती है। इसका मतलब है कि चार महीने के बाद किसानों के अकाउंट में किस्त आती है। पीएम किसान योजना के नियम (PM Kisan Yojana Rule) के हिसाब से योजना का लाभ परिवार के केवल एक ही सदस्य को मिलता है। ऐसे में सवाल है कि परिवार में पति-पत्नी में से किसे योजना का लाभ मिलता है। हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

पति-पत्नी में से किसे मिलेगा लाभ?
नियमों के अनुसार योजना का लाभ परिवार के सदस्यों में से किसी एक को मिलता है। ऐसे में पति-पत्नी में से उसे ही योजना का लाभ मिलेगा जिसके नाम लैंड रजिस्टर होगा। दरअसल, पीएम किसान का लाभ पाने के लिए जमीन का सत्यापन करवाना होगा।
पीएम किसान योजना की किस्त हर चार महीने के बाद जारी होती है। इस हिसाब से योजना की अगली किस्त अक्टूबर और नवंबर के बीच में आ सकती है। हालांकि, अभी तक पीएम किसान की 18वीं किस्त को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं जारी हुई है।
ये काम है जरूरी
पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी किया है। दरअसल, पीएम किसान योजना के नियमों के मुताबिक योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिनका ई-केवाईसी पूरा होगा। किसान पीएम किसान की वेबसाइट और ऐप पर जाकर आसानी से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।